VIVO चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी जल्द ही VIVO S5 लॉन्च करने वाली है | Vivo S5 Official Render Shows Hole-Punch Design
VIVO चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी जल्द ही VIVO S5 लॉन्च करने वाली है | Vivo S5 Official Render Shows Hole-Punch Design
VIVO चीन
की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी जल्द ही चीन में
VIVO S5 लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट की बात माने
14 नवंबर को वीवो S5 लांच
किया जाएगा। वीवो S5 की कीमत और
इसके स्पेसिफिकेशन इसके लॉन्च होने से पहले ही
लीक हो गए हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार इस फोन की कीमत 2000 चीनी युआन और लगभग ₹20500 होगी। यह चीन में 14 नवंबर को लांच किया जाएगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार इस फोन की कीमत 2000 चीनी युआन और लगभग ₹20500 होगी। यह चीन में 14 नवंबर को लांच किया जाएगा।
अगर
इसकी हम फीचर्स की
बात करें तो यह फुल
स्क्रीन के साथ लांच
होगा जिसमें एक पंच होल
कैमरा होगा। इस फोन में
क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 712 प्रोसेसर के साथ लांच
होने की उम्मीद है।
Vivo s5 में 6.44 इंच OLED डिस्पले दिया जा सकता है।
VIVO S5 की बैटरी बैकअप की बात करें
तो 4100 एमएच की बैटरी दी
जाने की उम्मीदें हैं।
स्नैपड्रेगन प्रोसेसर के साथ 8GB रैम
तक का सपोर्ट मिलने
की उम्मीदें हैं।
यहां
फास्ट चार्जिंग के साथ यहां
आपको क्वॉड कैमरा मिलता है। जिसमें आपको 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर
होगा दूसरा 8 मेगापिक्सल का, तीसरा 5 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल
का सेंसर होगा। इसके फ्रंट में जो पंच होल
कैमरा है राइट साइड
में उसकी बात करें तो यहां वह
32 मेगापिक्सल का होगा।साथ ही
इसमें LED flash और
लेजर ऑटोफोकस सेंसर दिया जाएगा।
इस
डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम
की बात करें तो एंड्राइड के
पाई ओएस
पर काम करेगा और इसका जो
स्क्रीन रेजोल्यूशन है FHD+ के साथ होगा।
Also, Read
Comments
Post a Comment